अमेरिका में 25 मई को एक अश्वेत जॉर्ज फ्लोयड की हत्या हो जाती है. इसके बाद ही अश्वेत लोगों का ये प्रदर्शन हो रहा है. विरोध-प्रदर्शन व्हाइट हाउस तक पहुंच गया है. आइए समझते हैं पूरा मामला क्या था. पूरे देश में Can’t Breathe और Black vs White प्रोटेस्ट जारी है.