Israel Hamas War: फ़िलिस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी (Palestine Red Crescent Society) का कहना है कि उसके बचावकर्मियों ने रफ़ा के ताल अस-सुल्तान पड़ोस में इज़रायली हमले (israel war) में मारे गए पांच लोगों के शव और अन्य घायल हो गए हैं। राहत एजेंसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, उसके चिकित्सक उन बच्चों का इलाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं जो हमले (israel hamas war) में घायल हुए प्रतीत होते हैं। इससे पहले, रिपोर्टों में कहा गया था कि ताल अस-सुल्तान में एक आवासीय घर पर इजरायली हमले (israeli war) में कम से कम 16 लोग घायल हो गए। देखिये कैसी है स्थति और ग़ज़ा (gaza) में पिछले कुछ दिनों में क्या कुछ हुआ है