No Confidence Motion: मोदी सरकार(modi government) के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव(no confidence motion in parliament) पर आज लोकसभा(lok sabha) में बहस की शुरुआत हो चुकी है। इस बहस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी(rahul gandhi) ने भी हिस्सा लिया है। आज शुरू हुई बहस 10 अगस्त तक चलेगी। पीएम मोदी(pm narendra modi) इस पर चर्चा करेंगे। कांग्रेस सांसद गोगोई(gaurav gogoi) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम दुख की घड़ी में संवेदना के साथ वहां (मणिपुर) गए तो आप कहते हो कि फोटो के लिए गए। आप कहते हैं कि सब नॉर्मल है, स्थिर है। लेकिन आज भी बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, इंटरनेट नहीं है। वीडियो वायरल(manipur viral video) नहीं होता तो शायद पीएम मोदी आज भी मौन रहते। गोगोई ने मणिपुर के सीएम(cm n biren singh) पर भी गंभीर आरोप लगाए।
