Gangster Tillu Tajpuriya : गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया(gangster tillu tajpuriya) की तिहाड़ जेल(tihar jail) में आज जान ले ली गई। इस कांड को अंजाम दिया है गोगी गैंग ने। वही गोगी गैंग जिसे चलाने वाले गैंगस्टर जितेन्द्र गोगी(gangster jitender gogi) की साल 2021 में दिल्ली की रोहिणी कोर्ट(rohini court) में सरेआम हत्या कर दी गई थी। टिल्लू ताजपुरिया हत्याकांड(tillu tajpuriya case) के तार अतीक अहमद के जुड़ते नज़र आ रहे हैं।
