Ganderbal Terror Attack: MP के रेवा के इंजीनियर Anil Shukla की मौत से छाया मातम | Jammu Kashmir News

Ganderbal Terror Attack: अनिल शुक्ला, 45 वर्ष, विशवनाथ शुक्ला के बेटे और सिधी जिले के रामपुर नाईकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के डिठोरा गांव के निवासी, एक कुशल सिविल इंजीनियर थे। वे JP फैक्ट्री में काम कर रहे थे, जब आतंकवादियों की गोली ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। सिधी के मूल निवासी होने के बावजूद, अनिल का परिवार पिछले कई वर्षों से रीवा में रह रहा था, जहां उन्होंने अपने

बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाया। यह सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज के लिए एक बड़ा सबक है कि आतंकवाद का कहर किस तरह से निर्दोष लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। अनिल शुक्ला की कहानी हमें याद दिलाती है कि हम सभी को मिलकर इस आतंकवाद के खिलाफ खड़ा होना होगा, ताकि हमारे बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके। सुनिए क्या बोले उनके घरवाले…

और पढ़ें