Ganderbal Terror Attack: अनिल शुक्ला, 45 वर्ष, विशवनाथ शुक्ला के बेटे और सिधी जिले के रामपुर नाईकिन जनपद पंचायत क्षेत्र के डिठोरा गांव के निवासी, एक कुशल सिविल इंजीनियर थे। वे JP फैक्ट्री में काम कर रहे थे, जब आतंकवादियों की गोली ने उन्हें अपना निशाना बना लिया। सिधी के मूल निवासी होने के बावजूद, अनिल का परिवार पिछले कई वर्षों से रीवा में रह रहा था, जहां उन्होंने अपने
… और पढ़ें