G20 Summit 2023: हिंदुस्तान की राजधानी दिल्ली(g20 delhi) में दुनियाभर के नेता कल सुबह से वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए G20 शिखर सम्मेलन (g20 summit live)के तहत जमा होंगे। G20(g20 live) की अध्यक्षता कर रहे हमारे देश के लिए यह दो दिन काफी ऐतिहासिक होने जा रहे हैं। लेकिन क्या ऐसा पहली बार है जब भारत(g20 leaders arrive in india) किसी ऐसे अंतराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है? नहीं, भारत ने पहले भी कई ऐसे बड़े और अहम कार्यक्रमों(g20 summit 2023 india live) की ज़िम्मेदारी संभाली है।