प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने रक्षा, सुरक्षा, व्यापार को बढ़ावा देने और प्रौद्योगिकी के विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और इटली के बीच मित्रता एक बेहतर भविष्य के निर्माण में अहम योगदान दे सकती है।