‘मंकीगेट विवाद’ से लेकर चहल के ‘सायमो अंकल’ तक, Andrew Symonds के रोमांचक किस्से

Andrew Symonds story: क्रिकेट जगत ने शेन वॉर्न के बाद अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को खो दिया है. साइमंड्स का शनिवार रात सड़क हादसे में निधन हो गया. साइमंड्स 1998 से 2009 के बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेले, उनके इस करियर में कई विवाद भी जुड़े रहे.. हमारी स्पेशल स्टोरी में देखिए एंड्रयू साइमंड्स के किस्से