Seema Haider Love Story: सीमा हैदर(seema haider) के पास कई पासपोर्ट मिले हैं. ऐसे में उनको(seema haider story) लेकर कई तरह के संदेह पैदा होते हैं. यही वजह है कि सीमा हैदर(seema haider news) जांच एजेंसियों की रडार(seema sachin) पर हैं.
Seema Haider Love Story: सीमा हैदर(seema haider) के पास कई पासपोर्ट मिले हैं. ऐसे में उनको(seema haider story) लेकर कई तरह के संदेह पैदा होते हैं. यही वजह है कि सीमा हैदर(seema haider news) जांच एजेंसियों की रडार(seema sachin) पर हैं.
Loading…
Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.
शरद पूर्णिमा 2025 का त्योहार 6 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी, अन्नपूर्णा, विष्णु और चंद्रमा की पूजा की जाती है। व्रत कथा पढ़ना अनिवार्य है। कथा के अनुसार, एक ब्राह्मण की छोटी बेटी पूर्णिमा का व्रत अधूरा रखती थी, जिससे उसे संतान सुख नहीं मिला। बाद में, बड़ी बहन के पुण्य से उसकी मृत संतान जीवित हो गई। तब से, छोटी बहन ने व्रत को विधिपूर्वक करना शुरू कर दिया।