कोरोना संक्रमण की आपदा भी जालसाजों के लिए अवसर बनकर आई है… दिल्ली से यूपी तक और बिहार से नोएडा तक जिंदगी की सौदेबाजी करने वाले बेशर्म चेहरों को बेनकाब हो रहे हैं…कोरोना के मरीजों से हो रही शर्मनाक सौदेबाजी की आज हम आपको ऐसे कहानियां दिखाएंगे जिन्हें सुनकर आप भी की कोरोना काल में वाकई इंसानियत मर गई हैं….