Article 370: 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370(article 370 jammu kashmir) हटाया गया था। कश्मीर के नेता और कुछ विपक्ष दल सरकार (opposition unity)के फैसले को अन्याय और विश्वास का उल्लंघन बताते हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह(amit shah) का तर्क रहा है कि अनुच्छेद 370(article 370 news) ने केवल भ्रष्टाचार और अलगाववाद को बढ़ावा दिया था। जम्मू-कश्मीर(jammu kashmir news) में आतंकवाद को खत्म करने के लिए इसे हटाना बहुत जरूरी था। सवाल उठता है कि चार साल बाद कश्मीर में सुरक्षा की क्या स्थिति है?