Unemployment Rate: उत्तराखंड के उद्योगों में रोजगार के अवसर 50 फीसदी हुए कम|foundit Insights Tracker

रोजगार के मामले में निराश कर देने वाली खबर यह है कि पिछले साल की तुलना में भर्ती में 7 प्रतिशत गिरावट आई है। लेकिन कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां उम्मीद अभी बाकि है। भर्ती में गिरावट की एक अहम वजह आर्थिक मंदी को बताया जा रहा है। जिसके रहते कंपनियां काफी सतर्क दिखाई दे रही हैं और हायरिंग रुकी हुई है। फाउंडिट (पूर्व में मॉन्स्टर APAC और ME)

ने फाउंडिट इनसाइट्स ट्रैकर (fIT) जारी किया है। जो मासिक हायरिंग ट्रेंड्स पेश करता है।

और पढ़ें