रेप केस में पत्रकार तरुण तेजपाल को बड़ी राहत मिली है… 8 साल बाद गोवा की सेशन कोर्ट ने तरुण तेजपाल को बरी कर दिया है… गोवा सरकार का कहना है कि हम फैसले को चुनौती देंगे…. बता दें कि तहलका मैगजीन के पूर्व प्रधान संपादक तरुण तेजपाल पर 2013 में गोवा के एक लक्जरी होटल की लिफ्ट के भीतर महिला साथी का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा था…..