Yamuna के किनारे बने वनफूल स्कूल जाने के लिए बच्चे रोज सुबह नाव की सवारी करने को मजबूर हैं!| Delhi

अपने दोस्तों की तरह किरण भी स्कूल जाने के लिए तैयार हो रही है। तैयार होकर बच्चे उस जगह पहुंचते हैं जहां से वो स्कूल के लिए निकलेंगे। ये है नोएडा से सटे दिल्ली के इस इलाके में आज भी बच्चों को रोज सुबह जान जोखिम में डाल कर नाव से स्कूल पहुंचना पड़ता है। किरण बोलती है ” मुझे स्कूल जाना पसंद है लेकिन गहरा पानी देखकर मै घबरा

जाती हूं । नाव कभी भी पलट सकती है।” रतन, अभिभावक का कहना है  “यहां बच्चों को बहुत खतरा है लेकिन हमारे पास विकल्प भी नहीं कि बच्चों को स्कूल कैसे भेजें।” ये बच्चे रोज सुबह इसी नाव की सवारी करने को मजबूर हैं। क्या इन्हें ऐसी सुविधा मिलेगी, जिससे ये बिना किसी डर के पढा़ई कर अपना भविष्य संवार सकें।

और पढ़ें