राज्यसभा में पहली बार बहस शुरू करेंगे सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर से सांसद बने सचिन तेंदुलकर पहली बार राज्य सभा में कोई बहस शुरू करने वाले हैं। सचिन ने बच्चों को ‘खेलने का अधिकार’ दिए जाने के विषय पर बहस का नोटिस दिया है। राज्यसभा की कार्यवाही अगर सही ढंग से चली तो बहस आज ही हो सकती है। सचिन चाहते हैं कि बच्चों के ‘खेलने का अधिकार’ संविधान के मूल अधिकारों में शामिल किया जाए। साथ ही स्कूलों में

खेलों के मूलभूत ढांचे की उपलब्धता का इंतजाम भी आवश्यक रूप से हो। सचिन तेंदुलकर को खेल के कोटे से ही अप्रैल 2012 में राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया था। लेकिन उन्होंने अब तक उच्च सदन की कार्यवाही में कम ही हिस्सा लिया है जिसके कारण उनकी आलोचना भी हुई।

और पढ़ें