नोटबंदी पर पीएम के सर्वे को शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया प्लांटेड; कहा- मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें

विपक्ष तो केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ है ही लेकिन साथ ही बीजेपी के भी एक ऐसे नेता हैं जो सरकार के इस फैसले से सहमति नहीं रखते। पटना साहिब सीट से पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले पर और मोबाइल एप्प सर्वे पर सवाल उठाए। उन्होंने नोटबंदी के प्लांटेड बताया और सरकार से इस मुद्दे की गहराई में जाने

को कहा। शत्रुघ्न सिन्हा ने बुधवार को अपने ट्वीट में नाम लिए बिना पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए लिखा कि मूर्खों की दुनिया में जीना बंद करें। ये मनगढ़ंत कहानियां और सर्वे निहित स्वार्थों के लिए किया गया है। अपने एक और ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि इस मुद्दे की गहराई पर जाएं। गरीबों और शुभेच्छुओं, मतदाताओं, समर्थकों और और महिलाओं की तकलीफ को समझना चाहिए। लेकिन सिन्हा ने बाद में बुधवार को किए गए इन ट्वीट्स को हटा दिया। वहीं गुरुवार को पार्टी के खिलाफ बगावती तेवर दिखाते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि बुरे वक्त के लिए इकट्ठा की गई माताओं और बहनों की गाढ़ी कमाई की तुलना काले धन से नहीं की जानी चाहिए। आपको बता दें कि नोटबंदी पर देशवासियों की राय पीएम मोदी एप्प के ज़रिए मांगी गई थी, जिसके नतीजों के मुताबिक 90 प्रतिशत जनता इस फैसले के साथ है। यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार की आलोचना की हो इससे पहले भी वह कई बार ऐसा कर चुके हैं।

और पढ़ें