देश के कई हिस्सों में इन दिनों भारी बारिश के बाद तबाही मची हुई है… नॉर्थ ईस्ट (North East) के राज्यों में इन दिनों बहुत बुरा हाल है… एक तरफ जहां असम (Assam) में बाढ़ से बुरा हाल है… पूरा असम डूबा हुआ है… सेना और NDRF राहत और बचाव में जुटी है तो… वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nashik) में भी बारिश ने बेहाल किया हुआ है… जबकि यूपी (UP) और बिहार (Bihar) के कई जिलों किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में इस समय असम की क्या स्थिति है….