इन दिनों असम में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है… गांव दरिया बन गए हैं और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं… गांव के गांव पानी में डूब चुके हैं… असम में बाढ़ की स्थिति इस कदर खराब है कि बुधवार यानी 22 जून को चार बच्चों समेत 12 और लोगों की मौत हो गई है… इन मौतों के साथ, इस साल की बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों
… और पढ़ें