Assam में बाढ़ का कहर, 55 लाख लोग प्रभावित, ब्रह्मपुत्र और बराक का जलस्तर बढ़ा

इन दिनों असम में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है… गांव दरिया बन गए हैं और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं… गांव के गांव पानी में डूब चुके हैं… असम में बाढ़ की स्थिति इस कदर खराब है कि बुधवार यानी 22 जून को चार बच्चों समेत 12 और लोगों की मौत हो गई है… इन मौतों के साथ, इस साल की बाढ़ और भूस्खलन में मरने वालों

की संख्या बढ़कर 100 हो गई….लगभग 32 जिलों के 4 हजार 941 गांवों में 54.7 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं…

और पढ़ें