Ahmedabad Air India Plane Crash: 12 जून 2025 को एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई… इस हादसे में 241 यात्री अपनी जान गंवा बैठे… इस हादसे से न केवल भारत… बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया… लेकिन इस बीच यात्रियों में एक महिला सौभाग्यशाली रही कि… अहमदाबाद के व्यस्त ट्रैफिक ने उन्हें बचा लिया… ट्रैफिक में फंसने के कारण वह 10 मिनट की देरी से सरदार बल्लभभाई एयरपोर्ट पहुंची थीं… इसके बाद उन्हें अहमदाबद लंदन की फ्लाइट में बोर्डिंग की इजाजत नहीं मिली थी… ऐसे में वो किस्मत वाली रही हैं…सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है…