रेलवे बजट से जुड़े पांच रोचक तथ्य

केंद्र सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब साल 2017-18 से रेल बजट आम बजट के साथ ही पेश किया जाएगा। आइए आपको रेल बजट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताते हैं।

1. आम बजट से अलग, रेलवे बजट को 10 सदस्यीय अक्वर्थ कमेटी की सिफारिशों के आधार पर पहली बाह 1924 में पेश किया गया था।

2. रेल बजट पेश होने का सीधा प्रसारण पहली बार 24 मार्च 1994 को किया गया था। उस वक्त नरसिम्हा राव की सरकार में रेलमंत्री जाफर शरीफ ने रेल बजट पेश किया था।

3. भारत के संविधान में रेल बजट का कोई उल्लेख नहीं है। इसके बावजूद लोकसभा में अनुच्छेद 112 और 204 के तहत पेश किया जाता है, ये दोनों अनुच्छेद आम बजट से जुड़े हैं।

4. सबसे ज़्यादा बार रेल बजट करने का रिकॉर्ड जगजीवन राम के नाम पर है जिन्होंने लगातार 7 सालों तक रेल बजट पेश किया। जगजीवन राम साल 1956 से लेकर 1962 तक रेल मंत्री रहे।

5. 2000 में ममता बैनर्जी रेल बजट पेश करने वाली पहली महिला रेलमंत्री बनीं।

और पढ़ें