NIA पूछेगी आतंकी तहव्वुर राणा से 17 सवाल, मुंबई हमले के पाकिस्तानी कनेक्शन से उठेगा राज!

Tahawwur Rana Extradition: 64 वर्षीय राणा (Tahawwur Rana) को गुरुवार देर रात भारी सुरक्षा के बीच पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) लाया गया था. इस दौरान एक जेल वैन, बख्तरबंद स्वाट वाहन और एंबुलेंस समेत एक बड़ा काफिला कोर्ट पहुंचा. जांच एजेंसी ने तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) की 20 दिन की हिरासत की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने 18 दिन की कस्टडी मंजूर की.