वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- “GST और नोटबंदी देश की अर्थव्यवस्था को करेंगे मज़बूत”

वित्त मंत्री अरुण जेटली बुधवार को गुजरात वाइब्रेंट समिट में जीएसटी पर बोले। उन्होंने को इस बात पर ज़ोर दिया कि भारत की अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने के लिए बड़े फैसले लेने की ज़रुरत है। अरुण जोटली ने कहा कि बड़े फैसलो ंको लागू करने में कठिनाई होती है लेकिन इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। उन्होंने कहा िक जीएसटी के अधिकतर मुद्दों का समाधान किया जा चुका है

कुछ मुद्दे बचे हैं जिनका जल्द ही समाधान किया जाएगा। साथ ही नोटबंदी पर बोलते हुए अरुण जेटली ने कहा कि नोटबंदी का प्रभाव हमारे वर्तमान और भविष्य दोनों पर पड़ेगा। और यकीनन ये प्रभाव अच्छा ही होगा। इससे देश की जीडीपी में वृद्धि होगी।

और पढ़ें