Pakistan क्रिकेट टीम(cricket team) के पूर्व तेज गेंदबाज(fast bowler) Shoaib Akhtar ने अपने एक बयान से हलचल मचा दी है. उन्होंने Asia Cup के आयोजन को लेकर बड़ा बयान दिया है। Shoaib Akhtar मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान(india – pakistan) के मैच ही सबसे दिलचस्प होते हैं. ऐसे में एशिया कप(asia cup) में दोनों टीमें होनी ही चाहिए, फिर चाहे इस टूर्नामेंट(tournament) का आयोजन कहीं और शिफ्ट करना पड़े.