Farmers Protest: केंद्रीय कृषि मंत्री (agriculture minister) अर्जुन मुंडा (arjun munda) ने कहा कि 5वें दौर की बैठक (farmers meeting) में हम किसानों से बात करने और एमएसपी (msp) , पराली जैसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं. मैं (arjun munda) उनसे शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और हमें इसका (kisan dharna) हल निकालना चाहिए. बातचीत से समाधान निकलना चाहिए.