Kisan Andolan 2.0: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली कूच करने को लेकर बॉर्डर पर अड़े हुए हैं. वहीं पुलिस लागातार इन लोगों को वापस करने की कोशिश में लगी हुई है. इन सब के बीच किसानों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए और हालात बेकाबू होते दिखे. जिसमें कई किसान घायल हो गए. इन घायल किसानों से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन पर बातचीत की. किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल आए हैं.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पंजाब का दौरा कर सकती हैं. जानकारी के मुताबिक वह 21 फरवरी को पंजाब जा सकती हैं. वहीं राहुल गांधी भी न्याय यात्रा का झारखंड का दूसरा चरण रद्द कर चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने भी अपनी 18 से 22 फरवरी तक होने वाली सभी रैलियां स्थगित कर दी हैं.