Farmers Protest: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पिछले साल बेमौसम बरसात(bin mausam barsat) और ओलावृष्टि ने गेहूं और सरसों की तैयार हुई फसल के साथ- साथ फलों के बाग भी उजाड़ दिए थे. साथ ही मार फल और सब्जियों पर भी पड़ी है. जलवायु संकट (Climate Crisis news) की वजह से भविष्य में अनाज की पैदावार पर असर पड़ेगा ये तो छिपा नहीं है. सिर्फ मौसम संबंधी आपदाएं नहीं आएंगी. बल्कि उसका सीधा असर कृषि और फसलों पर ही है. व्यापक शहरीकरण के बावजूद हमारी 73 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है। इसलिए इस 73 फीसदी के बारे में सभी को जानना जरूरी है। अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए किए गए प्रयासों की तरह ही सरकार को भी इस दिशा में प्रयास करने की जरूरत है। जहां एक तरफ सरकार कई वादे कर रही है, दूसरी तरफ किसान अपनी बर्बाद फसलों का हर्जाना भुगतने के लिए मजबूर हो रहे हैं. उनके लिए अभी भी मांगों की पूर्ती में कमी है, राकेश टिकैत(rakesh tikait interview )की पत्नी सुनीता टिकैत से exclusive बातचीत में क्या आया सामने, देखिये ये स्पेशल स्टोरी….