Farmers Protest: किसानों का दावा है कि इस दौरान पुलिस से झड़प के कारण खनौरी बॉर्डर (Khanauri Border) पर 22 साल के किसान (Shubhkaran Singh) की मौत हो गई। युवा किसान की मौत की वजह से किसान काफी भड़के हुए हैं। मरने वाले किसान का नाम शुभकरण सिंह (Shubhkaran Singh) है। वह काफी मेहनती था। शुभकरण (Shubhkaran Singh) और उनके चाचा चरणजीत सिंह (Charanjeet Singh) ने करीब 20 एकड़ जमीन ठेके पर ली थी। वे उस जमीन पर खेती करते थे। वे पशुओं की देखभाल भी करते थे। खेती के लिए शुभकरण (Shubhkaran Singh) ने बैल भी रखे थे। जानिए कौन है शुभकरण सिंह (Shubhkaran Singh)