Farmers Protest: किसानों के विरोध को देखते हुए शंभू बॉर्डर(shambhu border) , दिल्ली-चंडीगढ़ हाईवे पर सिंघु बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शंभू बॉर्डर पर पहले से कई सिक्योरिटी की लेयर बना हुआ है। शंभू बॉर्डर पर प्रशासन ने 7 लेयर के सिक्योरिटी के बाद 3 लेयर का एक और सुरक्षा व्यवस्था तैनात किया है।दिल्ली की ओर पैदल बढ़ रहे हजारों किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोक दिया गया। बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। किसानों के प्रदर्शन के चलते शंभू बॉर्डर के आसपास के कई इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। दिल्ली कूच के लिए शंभू बॉर्डर पर पहुंचे किसानों और पुलिस के बीच झड़प चल रही है। किसानों ने जहां बैरिकेड्स तोड़ दिए वहीं, पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।