Farmers Protest: दिल्ली का रामलीला मैदान एक बार फिर चर्चा में है. इसकी वजह है! यहां होने वाली किसान महापंचायत. दरअसल, संयुक्त किसान मोर्चे की कॉल के बाद बड़ी संख्या में पंजाब से किसान दिल्ली पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में पुलिस ने अपनी तमाम तैयारियों को अमलीजामा पहनना शुरू कर दिया है. 14 मार्च को होने वाली महापंचायत को लेकर किसान और प्रशासन के बीच कई दिनों से इजाजत को लेकर बात चल थी. इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा अपडेट दिया है. अधिकारियों ने बताया कि महापंचायत में नियम और शर्तों से 5 हजार लोगों को ही एकट्ठा होने की अनुमति दी गई है. इसके लिए पुलिस ने बाकायदा एडवाइजरी भी जारी की है. सुनिए क्या है इन किसानों की मांगे.