Farmers Protest: पंजाब (punjab) के अमृतसर में, किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (sarwan singh pandher) ने हालिया विरोध कार्रवाइयों पर (farmer protest update) अपडेट देते हुए कहा, “कल भारत के 6 राज्यों में रेल नाकाबंदी (rail roko andolan) के बाद यह हमारा सबसे सफल कार्यक्रम था।” भविष्य में किसान आंदोलन (kisan andolan) के योजनाओं के बारे में पंधेर ने कहा, ”जहां तक भविष्य की रणनीति का सवाल है, हम एक बैठक (farmer meeting) करेंगे, उस बैठक में दोनों मंचों द्वारा रणनीति तय की जाएगी।”