Farmers Protest: खेड़ी चौपटा में शुक्रवार को किसानों व प्रशासन के बीच हुए टकराव के बाद शनिवार को किसानों का शांतिपूर्ण तरीके से धरना जारी रहा। मामले को लेकर प्रशासन भी दिनभर अलर्ट रहा। वहीं प्रशासन की तरफ से अभी तक किसानों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शुक्रवार देर रात तक किसानों के साथ हुई मीटिंग में उपायुक्त उत्तम सिंह ने जिले में लगाई गई धारा 144 का हवाला देते हुए किसानों से भी सहयोग की अपील की थी। शनिवार को खेड़ी चौपटा धरने पर सैकड़ो ट्रैक्टर और किसनों का धरना जारी रहा। इस बीच पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो किसानों ने भी पुलिस पर पथराव किया।जिसके बाद पुलिस पीछे हट गई। पुलिसकर्मी मौके से दौड़ते हुए दिखाई दिए। कुछ देर बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। बाद में पुलिस कर्मियों ने भी किसानों पर पथराव करना शुरू कर दिया। शाम करीब पांच बजे हांसी के एसपी मकसूद अहमद मौके पर पहुंचे। डीएसपी रविंद्र सांगवान, डीएसपी राज सिंह, नारनौंद एसएचओ चंद्रभान के अलावा करीब 20 से अधिक किसानों को चोट आई। पुलिस ने सुरेश कौथ सहित कुछ किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया था।