Delhi Farmers Protest: किसान आंदोलन (kisan andolan) का सोमवार को 21वां दिन है. खनौरी (khanauri border) और शंभू बॉर्डर (shambhu border) पर किसानों का धरना (kisan dharna) जारी है. इस बीच किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (sarvan singh pandher) की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने (sarvan singh) कहा कि पंजाब और हरियाणा के किसान यहीं (खनौरी और शंभू बॉर्डर) पर रहेंगे, हम अपने ट्रैक्टरों और ट्रॉलियों (farmer tractor rally) के बिना आगे नहीं बढ़ेंगे. हमने दिल्ली की ओर मार्च (delhi chalo march) करने का अपना फैसला नहीं बदला है. हम तब तक इंतजार करेंगे जब तक सरकार सड़कें फिर से नहीं खोल देंती.