Farmers Protest: किसान संगठन दिल्ली मार्च (delhi chalo march) करने जा रहे हैं, किसानों (farmers) के दिल्ली कूच के चलते सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं और धारा 144 (dhara 144) लागू कर दी गई है। वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंढेर (sarvan singh pandher) ने बड़ा बयान दिया है। अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन (farmer protest) कर रहे किसान ने 6 मार्च को दिल्ली कूच (delhi chalo) का एलान किया है। आज राजस्थान (rajasthan), मध्य प्रदेश (madhya pradesh) व बिहार (bihar) सहित देशभर के कई राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचेंगे। जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस (delhi police) ने राजधानी से लगे बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।- सुनिए क्या बोले सरवन सिंह पंधेर (sarvan singh pandher) …