Farmer Delhi March: पिछले 8 महीने से शंभू बॉर्डर (shambhu border) पर बैठे किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की, जिसके चलते काफी बवाल हुआ है।पिछले 8 महीनों से किसानों का प्रदर्शन शंभू बॉर्डर पर जारी था। इन किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश की, तो हरियाणा पुलिस की इनसे भिड़ंत हो गई। किसानों ने पुलिस द्वारा बनाया गया सुरक्षा घेरा तोड़ दिया। गुस्से में किसानों ने सारी बैरिकेडिंग तोड़कर टीन की छत पर चढ़ गए और उन्हें पीछे खदेड़ने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।
#rakeshtikait #farmersprotest #farmersprotest2024 #kisanandolan2024