Farmers Protest: पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है। इस बीच शंभू बॉर्डर पर किसान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान किसान नेताओं ने मांग की कि खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान को सरकार शहीद का दर्जा दे और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। इसके आलावा किसानों ने इस समय अपने आंदोलन को थोड़ा ब्रेक दिया है। दिल्ली कूच का उनका प्लान फिलहाल कुछ दिन के लिए टल गया है। इस बीच रविवार को किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने आगे की रणनीति के बारे में मीडिया को बताया है। इस नए प्लान के मुताबिक, किसान आंदोलन के 13वें दिन शंभू और खनौरी बॉर्डर पर WTO पर चर्चा होगी। वहीं इसके बाद शाम को किसानों की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होनी है। 26 फरवरी को बॉर्डर पर पुतला दहन के बाद 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, SKM की बैठक भी होगी। वहीं शनिवार को सिंघु और टिकरी बॉर्डर को धीरे-धीरे खोला जा रहा है जिससे आम लोगों को काफी राहत मिली है।