Farmers Protest: 13 फरवरी से किसान दिल्ली कूच करने की कोशिश कर रहे हैं। किसान संगठनों का यह विरोध न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को लेकर है। उधर, सरकार और किसान चार बार वार्ता भी कर चुके हैं, लेकिन हल नहीं निकल सका है। पंजाब के साथ लगने वाली शंभू (Shambhu Border) और खनौरी (Khanauri Border) दोनों सीमाओं पर तनाव व्याप्त हो गया क्योंकि जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड की ओर बढ़ने की कोशिश की तो हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े, जिससे बुधवार को दिल्ली की ओर उनका विरोध मार्च (Delhi Chalo March) रुक गया। बड़ी संख्या में किसान खनौरी और शंभू में अपने समर्थकों के साथ डेरा डाले हुए हैं। ट्रैक्टर-ट्रेलर और ट्रक फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित अपनी मांगों को लेकर आंदोलन (Kisan Andolan)कर रहे हैं।