Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन (Farmer protest) पर किसान नेता गुरनाम सिंह चडूनी (gurnam singh chaduni) ने कहा कि हमले आज बैठक में तीन अहम फैसले लिए हैं। किसान (farmer protest live) कल 3 घंटे के लिए हरियाणा (haryana) को टोल फ्री करेंगे। दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सभी टोल फ्री किए जाएंगे। परसों यानी 17 फरवरी को हर तहसील में ट्रैक्टर रैली (tractor rally) निकाली जाएगी। इसके बाद 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से सभी किसान (kisan) और मजदूर संगठनों की संयुक्त बैठक (farmer protest meeting) होगी। उसी बैठक में आगे के फैसले लिए जाएंगे।