Farmers Protest Update: संयुक्त किसान मोर्चा (sanyukt kisan morcha) ने आज काला दिवस (black day) मनाने का ऐलान किया है। पंजाब-हरियाणा सीमा (punjab haryana border) पर 22 वर्षीय किसान शुभकरण सिंह (shubhkaran singh) की मौत के दो दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (bhagwant mann) ने मृतक के परिवार के लिए 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। उन्होंने (bhagwan mann) एक्स पर लिखा, “खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध प्रदर्शन (kisan andolan) के दौरान शहीद हुए शुभकरण सिंह (shubhkaran singh) के परिवार को पंजाब सरकार द्वारा 1 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और उनकी छोटी बहन को सरकारी नौकरी दी जाएगी।” साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.. वे अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।’ अधिकारियों ने कहा कि हरियाणा पुलिस (haryana police) ने गुरुवार देर रात घोषणा के बाद शुक्रवार को अंबाला जिले के कुछ यूनियन नेताओं के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए), 1980 को रद्द कर दिया। अंबाला रेंज के आईजीपी सिबाश कबिराज (IGP Sibash Kabiraj) ने कहा कि किसान नेताओं के खिलाफ एनएसए लागू नहीं किया जाएगा।