Kisan Andolan: शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) पर धरना दे रहे पंजाब के किसान (Punjab Farmers) बुधवार को दिल्ली (Delhi) रवाना होंगे। किसानों ने यह फैसला केंद्र के साथ हुई मीटिंग के बाद लिया। केंद्र ने कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द यानी 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था। किसानों ने यह प्रस्ताव खारिज कर दिया। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (jagjit singh dallewal) ने कहा कि हमने एक्सपर्ट और किसानों से केंद्र के प्रस्ताव पर बात की। इसके बाद हम इस नतीजे पर पहुंचे कि प्रस्ताव हमारे हित में नहीं है। हमारी MSP पर गारंटी कानून की मांग पूरी हो। MSP देने के लिए 1.75 लाख करोड़ की जरूरत नहीं है। किसान आंदोलन (Kisan Andolan) के मद्देनजर हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट (Internet Suspended In Haryana) पर पाबंदी का फैसला 20 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। एमएसपी (MSP), कर्ज माफी एवं अन्य मांगों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन (Kisan Andolan) से जहां आम आदमी प्रभावित है। वहीं, पंजाब का उद्योग जगत भी इसकी तपिश से झुलस रहा है। उद्यमियों का दावा है कि आंदोलन के कारण एक तरफ कच्चे माल की सप्लाई चेन प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरे राज्यों से खरीदार भी पंजाब का रुख नहीं कर रहे हैं। नतीजतन नए ऑर्डर मिलने में भी दिक्कत आ रही है और पहले से लिए ऑर्डर भी कैंसिल हो रहे हैं।