Kisan Andolan: MSP पर पांच साल का प्रस्ताव (msp kya hai) , किसानों के साथ सरकार की चौथी बैठक (kisan meeting today) खत्म- इससे पहले संयुक्त किसान मोर्चा (United Kisan Morcha) ने लुधियाना में बैठक कर 20 से 22 फरवरी तक टोल प्लाजा फ्री (toll free) करवाने का निर्णय लिया। रविवार को भी कई जिलों में टोल प्लाजा फ्री (toll plaza free) करवाए गए। लुधियाना (ludhiyana) में हुई बैठक में 37 किसान (farmers protest) जत्थेबंदियों ने हिस्सा लिया है।