Farmers Protest: किसान मजदूर मोर्चा (Kisan Morcha) के नेता पंढेर ने कहा कि 24 फरवरी को कैंडल मार्च (Candle March) निकाला जाएगा, 25 फरवरी को किसानों से जुड़े मुद्दों पर सेमिनार आयोजित किए जाएंगे, 26 फरवरी को विश्व व्यापार संगठन और केंद्र के पुतले जलाए जाएंगे और एसकेएम की कई बैठकें होंगी (गैर-राजनीतिक) और केएमएम की बैठक अगले दो दिनों में होगी।बड़ी बात ये है कि किसानों को अभी तक सरकार से पांचवी बातचीत का प्रस्ताव नहीं आया है। ऐसे में ये तकरार और ज्यादा खिच सकती है और विवाद भी बढ़ सकता है। वैसे सरकार की तरफ से तो पहले ही कई तरह के वादे कर दिए गए हैं। गन्ना किसानों को बड़ी सौगात देते हुए खरीद मूल्य भी आठ फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। लेकिन किसान इससे खुश नजर नहीं आ रहे हैं, वे तो अभी भी अपनी पुरानी मांगों पर अडिग हैं।