Farmers Protest: खनौरी बॉर्डर पर किसानों का संघर्ष जारी है, जहां अब किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ और जगजीत सिंह डल्लेवाल के नेतृत्व में धरना जारी है। इस बीच, जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन भी जारी है। उनका कहना है कि जब तक सरकार किसानों के मुद्दों पर गंभीरता से बातचीत नहीं करती, उनका संघर्ष और आंदोलन तब तक जारी रहेगा। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार पर वादे पूरे करने में असफल रहने का आरोप भी लगाया है। इस आंदोलन में किसानों की एकजुटता और समर्पण साफ तौर पर नजर आ रहा है।