Farmers Protest: किसानों का Delhi Chalo March शुरू, Ambala में इंटरनेट बंद, हरियाणा पुलिस ने रोका !

Farmers Protest: खन्नौरी बॉर्डर पर शुक्रवार को जगजीत सिंह डल्लेवाल की लगातार मानीटरिंग कर रही डॉक्टरों की टीम ने बताया कि डल्लेवाल के शरीर में मैगनिशियम, पोटाशियम व कैल्शियम की कमी हो गई है। इसके चलते अब उन्हें कभी भी साइलेंट कार्डिएक अरेस्ट हो सकता है। खड़े होने पर उन्हें चक्कर आते हैं। उल्टियां हो रही हैं और यहां तक कि पानी भी अंदर नहीं जा रहा है। डल्लेवाल को

संक्रमण होने का भी खतरा बढ़ गया है। डाॅक्टरों ने बताया कि डल्लेवाल को जल्द इलाज की जरूरत है।किसानों के दिल्ली मार्च के मद्देनजर हरियाणा में 14 दिसंबर सुबह छह बजे से 17 दिसंबर रात 11:59 बजे तक अंबाला के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं।सयुंक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने शुक्रवार (13 दिसंबर, 2024) को खनौरी बॉर्डर पर पंजाब के किसान नेता जगजीत सिंह डाल्लेवाल से मुलाकात की। डाल्लेवाल का आमरण अनशन 18वें दिन में प्रवेश कर गया है। टिकैत ने किसानों के समूहों से “संयुक्त लड़ाई” के लिए एकजुट होने का आह्वान किया।

और पढ़ें