Farmers Protest: कानूनी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल 23वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से किसान इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए जुट रहे हैं। डल्लेवाल, जो पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, कमजोर हो चुके हैं लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। उन्होंने इसे किसानों के अधिकारों के लिए “मरने या मारने की लड़ाई” करार दिया है। 2020-21 के किसान आंदोलन जैसा दृश्य अब यहां भी दिखाई दे रहा है, जहां अस्थायी रसोई, लंगर और रोज़ाना कीर्तन से माहौल में जोश बनाए रखा जा रहा है।
70-year-old Cancer Patient Revives Hunger Strike For Legal MSP, Fast Enters Day 23 | Jagjit Dallewal
Farmers Protest: The hunger strike led by 70-year-old farmer leader Jagjit Singh Dallewal for legal Minimum Support Price (MSP) has entered its 22nd day, gaining significant traction as farmers from across Punjab rally to support him. Dallewal, camped at the Khanauri border between Punjab and Haryana, lies weakened but resolute in his tent, declaring this a “do-or-die battle” for farmers’ rights. The protest site, now resembling the scale of the 2020-21 farmer agitation, is bustling with makeshift kitchens, langars, and daily kirtans to maintain morale.