Farmers Protest: 30 Dec को पंजाब बंध, 70 वर्षीय Jagjit Singh Dallewal की तबियत बिगड़ी, अनशन जारी…

Farmers Protest: कानूनी न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग को लेकर 70 वर्षीय किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल 23वें दिन में प्रवेश कर चुकी है। पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से किसान इस आंदोलन का समर्थन करने के लिए जुट रहे हैं। डल्लेवाल, जो पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं, कमजोर हो चुके हैं लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं।

उन्होंने इसे किसानों के अधिकारों के लिए “मरने या मारने की लड़ाई” करार दिया है। 2020-21 के किसान आंदोलन जैसा दृश्य अब यहां भी दिखाई दे रहा है, जहां अस्थायी रसोई, लंगर और रोज़ाना कीर्तन से माहौल में जोश बनाए रखा जा रहा है।

और पढ़ें