Farmers Protest: प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना मार्च (Kisan Andolan) फिर से शुरू करने के कुछ ही क्षण बाद, शंभू सीमा (Shambhu Border) पर अराजकता फैल गई। सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े. अब तक कम से कम 10 किसान घायल हो चुके हैं. इस बीच, दिल्ली की सीमाओं को और अधिक मजबूत कर दिया गया, बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया और सभी संभावित प्रवेश बिंदुओं पर बैरिकेड्स लगा दिए गए। पंजाब के गांवों से दिल्ली आंदोलन (Kisan Andolan Delhi) के लिए निकले किसान हरियाणा (Haryana Farmers) की सीमाओं पर डटे हुए हैं। वह दिल्ली (Farmers In Delhi) में एंट्री करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। वहीं, पुलिस उन सभी को आगे बढ़ने से रोकने का पूरा प्रयास कर रही है। किसान एमएसपी (MSP) और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट (Swaminathan Report) को लागू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन जिस तरह सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर प्रशासन ने इंतज़ाम किये हैं, वो देखकर लग रहा है दिल्ली पहुँचने के लिए किसानों (Farmers Protest In Delhi) को इस बार कई चुनौतियों का सामना करना पद सकता है.