Farmers Protest: पंजाब (punjab) और हरियाणा (haryana) में किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। वे दिल्ली में मार्च (delhi chalo march) करने की तैयारी कर रहे हैं। पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर (shambhu border) पर किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च (delhi chalo march) फिलहाल रोक दिया गया है। किसानों का एक ग्रुप गुरुवार को तीन केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकता है। केंद्र सरकार (central government) ने एक हफ्ते के अंदर किसान नेताओं को तीसरी बार बातचीत करने के लिए बुलाया है। ऐसी संभावना है कि आज की मीटिंग में किसानों की समस्या का कोई समाधान निकल सकता है। इसी बीच, पंजाब (punjab) में आज किसान संगठनों ने रेल रोको आंदोलन (kisan andolan) का आह्वान किया है। भटिंडा-बरनाला, लुधियाना-जाखल-दिल्ली, राजपुरा-दिल्ली रूट और अमृतसर फतेहगढ़ साहिब रूट पर ट्रेनें बंद रहेंगी।