वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में किसानों का पूरा ख्याल रखने की बात कही है। वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि अन्नदाताओं के प्रति सरकार पूरी तरह गंभीर है।वहीं विपक्ष ने इन सभी दावों को झूठा और भ्रामक बताया है।किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि मौजूदा बजट से किसानों पर कर्ज का बोझ और बढ़ जाएगा।किसान नेता योगेंद्र यादव भी बजट से निराश दिखाई दिए।