Farmer Protest: मंगलवार 13 फरवरी यानी आज के दिन देश भर के 200 से ज्यादा किसान संगठनों (farmer community) ने अपनी मांगों को पूरी करवाने के लिए दिल्ली आकर धरना प्रदर्शन (delhi farmer protest) करने का ऐलान किया था | इसे देखते हुए दिल्ली (delhi) से सटे सभी राज्यों के बॉर्डरों (delhi border) को सील कर दिया गया है | साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं| राजधानी दिल्ली (delhi) में एक महीने के लिए धारा 144 (dhara 144) लागू कर दी गई है | लिहाजा दिल्ली मेट्रो (delhi metro station) के कई स्टेशनों पर ताले लटक गए हैं|
