Farmer Protest: कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला (randeep surjewala) ने कहा कि पूरा बॉर्डर (delhi border) सील कर दिया गया है जैसे ये कोई दुश्मन देशों का बॉर्डर हो | हरियाणा-पंजाब (haryana-punjab) , दिल्ली से सटे राजस्थान (rajasthan) और उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) से सटे दिल्ली के पड़ोसी जिलों में इंटरनेट सेवाएं (delhi internet ban) पूरी तरह से बंद कर दी गई हैं वो भी तब जब बोर्ड पेपर सर पर हैं | दिल्ली (delhi farmer protest) के चारों तरफ के जिलों में मौखिक हिदायत दी गई है कि किसी किसान (kisan andolan) के ट्रैक्टर में 10 लीटर से ज्यादा डीजल न डाला जाएगा
