Faridabad Case: गौ रक्षकों पर सवाल उठाते Aryan Mishra के माता-पिता; कहा साज़िश हैं | Ground Report

Faridabad Aryan Mishra Case: हरियाणा में चुनाव हैं, राज्य में भाजपा की सरकार है, 19 साल के आर्यन मिश्रा की दुखद मौत पर उनके माता-पिता, सिया नंद मिश्रा और उमा मिश्रा, ने अपनी आवाज़ उठाई है। 23 अगस्त को आर्यन को कथित तौर पर कुछ गौ रक्षकों ने गोली मार दी थी। माता-पिता ने इसे साज़िश करार देते हुए कई सवाल उठाए हैं। उनका सवाल है कि गाड़ी में बाकी

लोग सुरक्षित क्यों बच गए, सिर्फ उनके बेटे को ही क्यों निशाना बनाया गया?

देखिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट…

#HaryanaNews #Haryana #AryanMishra #CowSmuggler #HaryanaNewsToday
और पढ़ें