Adani Dharavi Project: इंडियन एक्सप्रेस की एक INVESTIGATION रिपोर्ट ने बड़ा खुलासा हुआ है…दरअसल पिछले साल जब महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Maharashtra Election 2024) हुए थे तो उन दिनों में धारावी का मुद्दा (Dharavi Redevelopment) सुर्खियों में बना रहा था…इसकी वजह ये है कि धारावी में बड़ा प्रोजेक्ट (Dharavi Project) शुरु होना है…इसमें देश के नामी कारोबारी अडानी ग्रुप (Adani Group) की अहम भूमिका है…लेकिन बात ये भी है कि फिर उस जगह पर रह रहे करीब 1 लाख लोगों का क्या होगा…